- सुरेश प्रसाद आजाद

जिले के विभिन्न छोटे-छोटे कस्वों के बाद नगर में भी “ जय श्री राम “ के गगनगिरी नारों के साथ निकाली गयी “रामनवमी का शोभा यात्रा “
उक्त शोभा यात्रा निकालने के पूर्व ही जिला प्रशासन द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी की गई थी । एक दिन पूर्व ही नगर में शांतिपूर्ण वातावरण बनाएं रखने के लिए जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच एवं आरळी अधीक्षक श्री कार्तिकेय के शर्मा के नेतृत्व में पुलिस मार्च निकाली गई थी ।

शोभा यात्रा में श्री राम , लक्ष्मण , जानकी और भक्त हनुमान की झांकी निकली तो लगा कि नवादा की सड़कों पर राम दरबार सज गया है । राम , माता सीता , वीर लक्ष्मण और बजरंगबली की मनोहर झांकी देकर लोग अभिभूत हो हो रहे थे । शोभा यात्रा में महादेव पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा । पार्वती के साथ शिव को आकर्षक झांकी लोगों को आकर्षित कर रहा था ।


