जयशंकर प्रसाद की स्मृति चिन्ह से सम्मानित किए गए नवादा के कवि व साहित्यकार श्री दयानंद प्रसाद गुप्ता ….

  •  सुरेश प्रसाद आजाद

राजगीर में आयोजित महाकवि जयशंकर प्रसाद की 135 वीं जयंती समारोह में नवादा जिले के कवि एवं साहित्यकार राष्ट्रीय कवि संगम के जिला संगठन मंत्री कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता को महाकवि जयशंकर प्रसाद स्मृति समिति राजगीर द्वारा कवि जयशंकर प्रसाद जी की जीवनी पर परिचर्चा एवं उत्कृष्ट कविता के अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें पुष्प माला अंग वस्त्र एवं जयशंकर प्रसाद जी की स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। बता दे श्री गुप्ता को विगत 29 नवंबर को भी अयोध्या में आयोजित भगवान श्री राम को समर्पित कविता के लिए भी उन्हें अति विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किए जा चुके हैं। मेन रोड नवादा खाजा दुकान के संचालक श्री गुप्ता हाल के दिनों में इनकी मगही कविता दूरदर्शन पर देख लोगों ने खूब सराहा था। बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित श्री गुप्ता अपनी कविता के माध्यम से एक कलमकार के रूप में प्रख्यात है। इन्होंने अपनी रचनाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाकर समाज में विकृत अवधारणा को दूर करने का प्रयास करते आ रहे हैं। वे वर्तमान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवादा जिला इकाई के प्रचार प्रमुख के रूप में समाज के लोगों के बीच रचनात्मक कार्य करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *