सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन हुआ। आज के जनता दरबार में कुल 42 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
आज की जनता दरबार में राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।
आज जनता दरबार में प्रखंड अकबरपुर, थाना-नेमदारगंज, पो0-फरहा, ग्राम-मस्तानगंज के मिश्री मिस्त्री, थाना-नवादा, नारदीगंज रोड, गढ़ पर के मणिहर्ष भारद्वाज, स्पष्टीकरण से मुक्ति के लिए आवेदन, थाना-मुफस्सिल, ग्राम अमौनी के छोटे यादव, अंचल-अकबरपुर, थाना-नेमदारगंज, ग्राम-फरहा के राजेन्द्र महतो, पंचायत-गोविंद विगहा, ग्राम-चंडीपुर के पुतली देवी, प्रखंड-नवादा, पोस्ट-खलसा ढ़िवरी, ग्राम-पछियाडीह के रघुनंदन मांझी, थाना-हिसुआ, ग्राम-बागी बरडीहा के फुल कुमारी उर्फ फुलवा देवी द्वारा अपने-अपने शिकायतों से संबंधित आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।

आज के जनता दरबार में श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी, श्री धीरज कुमार निदेशक डीआरडीए, श्रीमती प्रतिभा कुमारी कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।