० कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
सुरेश प्रसाद आजाद

जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार नवादा ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किये । जनता दरबार में कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को ऑन – स्पॉट निष्पादन कर दिया गया । मुख्य रूप से भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, आपूर्ति, हर घर नल का जल, आपदा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। आज की जनता दरबार में जिला पदाधिकारी ने सभी आवेदकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन करने का आश्वाशन दिये।
उक्त जनता दरबार में थाना-रजौली, ग्राम-बहादुरपुर के कृष्णकुमार विश्वकर्मा, अंचल-रजौली, पंचायत-धमनी, ग्राम-कुम्हरूआ के गोवर्द्धन गोप, थाना-रोह, पोस्ट-कोशी, ग्राम-भंडाजोर के मंटु पंडित, थाना-रजौली, ग्राम-अंधरवारी के रामविलास सिंह, थाना-नारदीगंज, ग्राम-परमा के विनोद कुमार, थाना-गोविन्दपुर, पोस्ट-कुंडा भलुआ, ग्राम-भलुआ के रूद्र कुमार, रविन्द्र कुमार और प्रेमचन्द्र कुमार, थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-पैगरी, के मनीया देवी, प्रखंड-पकरीबरावां, थाना-धमौल, पो0-गुलनी, ग्राम-तपसीपुर के आनन्दी प्रसाद ने अपने-अपने आवेदन के द्वारा शिकायत प्रस्तुत किये। कुछ आवेदनों को जिला पदाधिकारी द्वारा तत्काल समाधान कराया गया। उन्होंने अन्य शिकायतों को संबंधित पदाधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर मामले का जॉच करने का निर्देश दिये। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित देने का निर्देश दिया गया।

उक्त जनता दरबार में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा, श्री राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी, डॉ0 राजकुमार सिंहा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।