वारिसलीगंज ,(नवादा) ।

(अभय कुमार रंजन)
वारिसलीगंज नगर के एक घर के पास लगी बाइक चोरों ने चोरी कर ली।बाइक चोरी की घटना बाद पीड़ित स्थानीय थाना क्षेत्र के उत्तर बाजार बढ़ई टोला निवासी स्व लखन मिस्त्री का पुत्र सुधीर शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करा चोरी गयी बाइक की बरामदगी की गुहार लगायी है।

पीड़ित बाइक मालिक सुधीर ने बताया कि अन्य दिनों की तरह 31 जनवरी को अपनी अपाची बाइक संख्या-बीआर-27डी/1944 घर के पास लगाकर सोने चले गये। एक फरवरी की सुबह जब सो कर उठा, तो देखा कि बाइक गायब है। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी संख्या-65/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।