सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 23 मई 2025 ।

विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत नवादा जिला में गृहरक्षकों (Home Guard) के स्वच्छ नामांकन हेतु दिनांक 23 मई 2025 को शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान जत्था संख्या-7, बैच संख्या 230536, पंजीकरण संख्या 3710082160 के अंतर्गत अभ्यर्थी कन्हैया कुमार, पिता- सुरेश चौहान, जन्म तिथि 14.05.1993, ग्राम-जोगना, बागी बरडीहा, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा द्वारा भर्ती प्रक्रिया के दौरान अनियमितता करने का प्रयास किया गया।उपस्थित पर्यवेक्षकों एवं संबंधित पदाधिकारियों की सतर्कता से यह तथ्य प्रकाश में आया कि अंतिम बायोमैट्रिक प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जब अभ्यर्थी PET शीट पर हस्ताक्षर कर रहा था, उसी दौरान उसके द्वारा ऊंची कूद के अंक 02 (दो) को बढ़ाकर 05(पाँच), गोला फेंक के अंक 05 (पाँच) में ओवरराइटिंग तथा लंबी कूद में दर्ज दूरी 14.97 मीटर को अनुचित रूप से ओवरराइट कर 16.97 मीटर और अंक 03 (तीन) को बढ़ाकर 05 (पाँच) करने का प्रयास किया जा रहा था।

यह कृत्य न केवल भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता को प्रभावित करता है, बल्कि यह विधि विरुद्ध भी है। उक्त मामले में अभ्यर्थी कन्हैया कुमार के विरुद्ध नगर थाना नवादा में कांड संख्या 551/25 दिनांक 23.05.2025 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा उसे विधिसम्मत कार्रवाई हेतु नगर थाना अध्यक्ष को सुपुर्द किया गया है।
भर्ती प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने हेतु इस प्रकार के कृत्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।