सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 25 मई 2025 ।

24 मई 2025 को नवादा के जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) का निरीक्षण किया गया।ज्ञात हो कि यह जांच कार्य दिनांक 24.05.2025 से 08.06.2025 तक चलेगा, जिसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त अभियंताओं की 13 सदस्यीय टीम द्वारा संपादित किया जा रहा है। यह कार्य प्रतिदिन, सामान्य कार्यदिवसों के साथ-साथ अवकाश के दिनों में भी प्रातः 09:00 बजे से संध्या 07:00 बजे तक किया जाएगा।एफएलसी कक्ष में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा तथा परिसर में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री का लाना सख्त मना है।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने एफएलसी केंद्र की सुरक्षा, रखरखाव एवं कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा की तथा मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि एफएलसी संचालन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सभी मानक दिशा-निर्देशों का अनुपालन हो, तथा ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा, परीक्षण एवं अभिलेख संधारण की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और मजबूत हो।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, एफएलसी के नोडल पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मो० हैदर हैदरी, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।