ईद त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौर्हादपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए हर संभव कदम उठाए …..

                                                – उप विकास आयुक्त

  •   सुरेश प्रसाद आजाद

  ईद त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए आज उप विकास आयुक्त नवादा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए हर संभव कदम उठायें। इसके लिए सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया। संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर 05ः00 बजे सुबह से उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी सी घटना के लिए जानकारी वरीय अधिकारी को ससमय देना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी सक्रिय और सतर्क होकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। ईद के पूर्व जिन स्थलों पर देर रात तक मार्केटिंग किया जाता है, वहां पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति स्थानीय अधिकारी अवश्य करेंगे। अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। ईद के दिन शाम को मेला का भी आयोजन होता है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर मेला का आयोजन होता है, वहां पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। सिविल सर्जन नवादा को निर्देश दिया गया कि ईद त्योहार को लेकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जीवन रक्षक दवाओं के साथ डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि पानी की समुचित व्यवस्था की जाय ताकि पर्व मनाने वालों के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

 उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थलों से आसूचना संग्रह अवश्य करेंगे। अधिक भीड़ वाले स्थलों पर यातायात नियंत्रण करने के लिए ट्रोली लगाना सुनिश्चित करेंगे। मोटरसाईकिल सवारों पर पैनी नजर बनाये रखेंगे। असमाजिक तत्वों के क्रिया विधि पर लगातार नजर बनाये रखेंगे। 

    अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री आदित्य कुमार पियूष एवं नवादा सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार को भी विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए लगातार सक्रिय और सजग रहने का निर्देश दिया गया। अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील होकर विधि-व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।

   आज की बैठक में सिविल सर्जन नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, वरीय उपसमाहर्त्ता, एसडीपीओ मुख्यालय एवं नवादा सदर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

…………..मेरा वोट मेरा अधिकार……….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *