आपकी मेहनत और समर्पण ने आपको इस सफलता के शिखर तक पहुँचाया …

सुरेश प्रसाद आजाद

अकबरपुर प्रखंड के अन्तर्गत पंतागी ग्राम निवासी कुशवाहा सेवा समिति नवादा (बिहार) के कोर कमिटी मेम्बर व IDBI बैंक में सहायक मैनेजर पद पर कार्यरत श्री पंकज कुमार वर्मा जी को छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती के शुभ अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति परिवार द्वारा पटना में बिहार विधान परिषद सभागार में 19 फरवरी को समाजिक कार्यों में निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने के मद्देनजर आईपीएस अधिकारी एडीजी पारस सर के हाथों से प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किये गये| कुल 58 विशिष्ट प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें हमारे समिति के एक भाई पंकज कुमार वर्मा जी भी थे|

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली में ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन द्वारा डाॅक्टरेट से भी सम्मानित किये गये थे| आपकी निरंतर उपलब्धि व सम्मान से हम-सभी kss परिवार काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, समस्त कुशवाहा सेवा समिति परिवार की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां ज्ञापित करता हूं साथ ही साथ अपेक्षा करता हूं कि आप समाजिक कार्यों में और भी बेहतर योगदान देते रहेंगे| ईश्वर से प्रार्थना करता हूं आप स्वस्थ रहें मस्त रहे और दीर्घायु हो|

मेरा मानना है कि  किसी की प्रेरणा किसी समाजिक व मानवीय जीवन को संवारने का काम कर सकती हैं । छत्रपति शिवाजी महाराज अपने आप में एक बेमिसाल प्रेरणास्रोत हैं, महापुरुष किसी समाज के न होकर सार्वजनिक रूप से प्रेरणास्रोत बन जाते हैं  हम-सभी को भी मानवीय जीवन में कुछ ऐसा मुकाम हासिल करना चाहिए ताकि आप समाज के साथ साथ हरेक के लिए प्रेरणास्रोत बन जाए | जीवन मिला है तो जीवन को इतिहास बना डाले |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *