असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 23 मई 2025 । 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नवादा के  धीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्राधिकरण के द्वारा दिनांक 25 मई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे, संयुक्त श्रम भवन, राजकीय आई.टी.आई. परिसर, नवादा में NALSA (Legal Services to the Workers in the Unorganized Sector) Scheme-2015 विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों एवं उपलब्ध विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे कानून के संरक्षण में सम्मानजनक जीवन जी सकें।नवादा जिले के सभी नागरिकों, विशेषकर श्रमिक वर्ग, समाजसेवी संस्थाओं तथा छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसका लाभ उठाएँ। यह कार्यक्रम पूरी तरह निःशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *