
अभिषेक और ऐश्वर्या पब्लिक अपीयरेंस में साथ नजर नहीं आते, जिसकी वजह से लोग ये मान रहे हैं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. हालांकि इस बीच वायरल हुए एक वीडियो ने सभी को चौंका दिया है.

अभिषेक बच्चन एवं ऐश्वर्या एवं बच्चन
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल रिलेशन को लेकर चर्चा में हैं. अनंत अंबानी की शादी के बाद अब पेरिस ओलंपिक की तस्वीरें सामने आने के बाद दोनों के बीच अनबन की अफवाहें तेज हो गई हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या पब्लिक अपीयरेंस में साथ नजर नहीं आते, जिसकी वजह से लोग ये मान रहे हैं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. हालांकि इस बीच वायरल हुए एक वीडियो ने सभी को चौंका दिया है. इस वीडियो में अभिषेक कथित तौर पर ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह ऐश्वर्या से तलाक ले रहे हैं.

पेरिस ओलंपिक में अभिषेक बच्चन
वायरल हो रहे इस वीडियो डीपफेक बताया जा रहा है. जिसे एआई टूल्स के जरिए अभिषेक के वीडियो के साथ वॉइस को सिंक करके बनाया गया है. वीडियो में कथित तौर से अभिषेक ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैंने और ऐश्वर्या ने इस जुलाई में डिवॉर्स लेने का फैसला लिया है. ये आराध्या की खातिर है.